तालाब में डुबने से हुई युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस


सिमडेगा(SIMDEGA): सिमडेगा सदर थाना क्षेत्र के सिमडेगा देवी गुडी तालाब में आज सुबह तैरता हुआ शव मिला. बता दें कि जब कुछ लोग शौचादि के लिए पंहुचे तो तालाब में एक शव देख लोगों में सनसनी फैल गई. लेकिन लोगों ने आनन- फानन में वार्ड पार्षद को इसकी सूचना दी. बता दें कि उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.यह सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पंहुची. पुलिस ने शव को तालाब के बाहर निकलवाया. बता दें कि मृतक की पहचान सलडेगा मोदी टोली निवासी जॉनसन डांग के रूप में हुई. फिलहाल लोगों ने बताया जॉनसन नशे में डुबा रहता था. संभावना हो रही है कि नशे की हालत में शौचादि के लिए वह तालाब के पास आया होगा. इसी दौरान पैर फिसलने से वह तालाब में चला गया होगा. बता दें कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले में जांच में जुटी है.
रिपोर्ट- अमित रंजन, सिमडेगा
4+