धनबाद(DHANBAD): झरिया इलाके में शुक्रवार की सुबह लगातार बारिश का असर देखा गया. गनीमत थी कि घटना स्थल से प्रोडक्शन नहीं हो रहा था ,अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी. बीसीसीएल के बस्ताकोला क्षेत्र के राजापुर प्रोजेक्ट में कोयल चट्टान का एक बड़ा हिस्सा पानी के दबाव के कारण स्लाइड कर गया. यह घटना शुक्रवार सुबह 5 बजे के आसपास हुई बताई गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज आवाज के साथ घटनास्थल से भारी मात्रा में धूल और धुएं का गुब्बार उठने लगा. जो आसमान में फैल गया. प्रत्यक्षदर्शियों का यह भी कहना था कि इतनी जोरदार आवाज हुई कि ऐसा लगा कि ज्वालामुखी का विस्फोट हुआ है.
धूल के गुब्बारा दूर -दूर तक फ़ैल गया था. इस घटना में कोयला फेस में पानी निकालने के लिए लगाए गए पांच पंप, दर्जनों बिजली के पोल, एक पुराना वाहन जलमग्न हो गए. इसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ है. जानकारी के अनुसार कोयला फेस से करीब 2 महीने से कोयला का उत्पादन बंद था. यहां एक आउटसोर्सिंग कंपनी उत्पादन कर रही थी. घटना के बाद से बीसीसीएल के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. बीसीसीएल के अधिकारियों ने घटनास्थल पर जाकर स्थल का निरीक्षण किया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+