धनबाद(DHANBAD): मजदूर संगठनों ने कोल इंडिया में तीन दिनों की हड़ताल की घोषणा कर दी है .इस संबंध में सूचना पत्र भी मैनेजमेंट को भेज दिया गया है. दरअसल जबलपुर उच्च न्यायालय से कोयला वेतन समझौता 11 खारिज होने से नाराज कोल इंडिया के पांचों सेंट्रल ट्रेड यूनियनों ने तीन दिन की हड़ताल की घोषणा की है. गुरुवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. यह बैठक रांची में हुई.
जानिए बैठक में क्या लिया गया निर्णय
निर्णय लिया गया कि यदि सितंबर महीने के वेतन का भुगतान कोयला कर्मियों को पुरानी दर से किया गया तो कोल इंडिया की सभी अनुषंगी इकाइयों के लगभग ढाई लाख कर्मचारी तीन दिनों की हड़ताल पर रहेंगे. इस अवधि में कोयल का उत्पादन और डिस्पैच पूरी तरह से बंद रहेगा. बता दें कि कुछ कोयला अधिकारियों ने नए वेतन समझौते को गाइडलाइन का उल्लंघन बताते हुए जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. कहा था कि यह वेतन समझौता लागू हुआ तो कर्मियों का वेतन अधिकारियों से अधिक हो जाएगा. इसके बाद कोर्ट ने नए वेतनमान समझौते को खारिज करते हुए डीपीई को इस मामले में 60 दिनों के अंदर निर्णय लेने को कहा है.
कोल इंडिया के कर्मियों के बोनस के लिए 28 सितंबर को रांची में बैठक
इधर, जबलपुर उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ कोल इंडिया मैनेजमेंट पहले ही अपील कर चुकी है. यदि कोर्ट से स्टेम मिल जाता है तो हड़ताल की नौबत नहीं आएगी अन्यथा कोयला सेक्टर में वेतन समझौता 11 को लेकर हड़ताल होगी. इधर, यह भी सूचना है कि कोल इंडिया के कर्मियों के बोनस के लिए संभवत 28 सितंबर को रांची में बैठक होगी. यह बैठक कोल इंडिया एपेक्स बोर्ड की बैठक होगी. इसमें मुख्य रूप से सालाना बोनस पर चर्चा होगी. मजदूर संगठन चाहेंगे कि कोयला कर्मियों को अधिक से अधिक बोनस मिले जबकि मैनेजमेंट का प्रयास होगा कि बोनस के मद में कम राशि खर्च हो.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+