धनबाद(DHANBAD): झारखंड के साहिबगंज की गंगा में अब बोट एंबुलेंस चलेगी. दियारा क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अब खटिया के सहारे नाव पर चढ़कर गंगा पार करना नहीं होगा. अब तक दियारा क्षेत्र मैं अगर कोई बीमार हो जाता था तो उन्हें खटिया में लिटा कर नाव के सहारे किसी तरह गंगा पार कर अस्पताल पहुंचाया जाता था. अब पूर्णिया, मालदा, कटिहार आदि जाने वाले मरीजों को वोट एंबुलेंस की सुविधा मिलेगी. झारखण्ड की यह पहली सुविधा होगी. डीएमएफटी फंड से खरीदी गई 2 वोट एंबुलेंस शुक्रवार को साहिबगंज पहुंच गई है.
साहिबगंज डीसी की पहल पर शुरू हुई है सुविधा
साहिबगंज के डीसी की पहल पर इस योजना पर फरवरी माह में मुहर लगी थी. जानकारी के अनुसार एक वोट की कीमत लगभग 29 लाख रुपए है. वोट की विशेषता यह है कि इसमें दो मोटर लगे हुए है. एक मोटर की क्षमता 40 एचपी की है. एक मोटर खराब होने के बाद दूसरा मोटर काम करने लगेगा. बोट एंबुलेंस पेट्रोल से चलेगी. संबंधित एजेंसी को अगले 2 साल तक देख रेख व तकनीकी खराबी दूर करने की जिम्मेवारी दी गई है. वोट के चालक भी निजी एजेंसी के ही होंगे. 16 गुणा 6 फीट आकार का यह एंबुलेंस जीपीएस सुविधा से लैस होगा. इसमें अग्निशमन यंत्र के अलावा दो हेड लाइट लगे हुए है. साहिबगंज के क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए बोट एंबुलेंस काफी लाभदायक साबित हो सकती है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+