खुलासा : घटना के एक सप्ताह पहले मुथूट फाइनेंस में शुभम सिंह ने कैसे की थी रेकी ? जानिए खबर में


धनबाद(DHANBAD): धनबाद के बैंक मोड़ के मुथूट फाइनेंस डाका कांड के संबंध में एक नया खुलासा हुआ है. जांच में पुलिस के हाथ एक फुटेज लगा है, जिससे पता चलता है कि घटना के एक सप्ताह पहले 31 अगस्त को सोने की चैन बेचने के बहाने बैंक की रेकी करने के लिए भूली का शुभम सिंह पहुंचा था. उसने अपनी सोने की चेन के बदले पैसा लेने की की बात बैंक कर्मियों से की. बैंक कर्मी उस दिन चैन के बदले ₹36000 देने को तैयार थे जबकि वह ₹50000 मांग रहा था .मकसद उसका चैन के बदले पैसा लेना नहीं था बल्कि बैंक की रेकी करना था .बैंक में प्रवेश करने के पहले भी उसने अलग-अलग रास्तों का मुआयना किया और इस दौरान टेलीफोन पर किसी से बात भी की. आपको बता दें कि 6 अगस्त को बैंक खुलते ही डाका डालने पहुंचे डकैतों में शुभम सिंह पुलिस की गोली से मारा गया था ,जबकि दो लोग जीवित पकड़ लिए गए थे और तीन भागने में सफल रहे थे.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह,धनबाद
4+