पलामू(PALAMU): श्री मां शतचंडी महायज्ञ से पूरे पलामू का माहौल भक्ति मय हो गया है. यज्ञ से क्षेत्र में उन्नति होती है,जिस इलाके में यज्ञ होता है वहाँ सभी नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है. सभी लोग खुशहाल रहते हैं. श्री मां शतचंडी महायज्ञ में शामिल होने के लिए जिले के कोने कोने से श्रद्धालु पहुँच रहे हैं. श्रद्धालु की सुविधा के लिए कमिटी की ओर से पूरी व्यवस्था की गई है. वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम है. प्रसिद्ध देवी धाम हैदरनगर से भव्य कलश यात्रा के साथ शनिवार को दस दिवसीय श्री मां शतचंडी महायज्ञ प्रारंभ हो गया. यह यज्ञ वैष्णव संप्रदाय के संत श्री श्री 1008 श्री सुंदर राज स्वामी के अगुवाई में हो रहा है. जो 30 जनवरी को संतों की विदाई व भव्य भंडारा के साथ समापन होगा. कलश स्थापना को लेकर गाजे बाजे के साथ सुबह दस बजे भव्य जलयात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं, कुंवारी कन्याओं सहित पुरुष श्रद्धालुओं ने भी भाग लिया.
देवी धाम परिसर से निकलकर जपला मुख्य पथ होते देवरी सोन नदी के तट तक पैदल 13 किलोमीटर पहुंचकर श्रद्धालुओं ने कलश में जलभराई की. यात्रा में शामिल विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि यज्ञ से सम्पूर्ण श्रृष्टि का कल्याण होता है. जलभराई में आचार्य दिनेश शुक्ला, अखलानंद त्रिवेदी, विनोद शास्त्री, आशीष मिश्रा ने विधि विधान के साथ कलश में जल भरवाया. तत्पश्चात पुन: कलश यात्रा उसी रास्ते से होते हुए यज्ञ स्थल स्थित यज्ञ मंडप पहुंचकर स्थापित किया. जहां यज्ञाचार्यों ने मंत्रोच्चारण के साथ कलश को यज्ञ मंडप में प्रवेश कराया. इस कलश यात्रा में चार किलो मीटर लंबी कतार लगी रही. जिससे घंटों आवागमन भी प्रभावित हुआ है. कलश यात्रा में चल रहे श्रद्धालुगण धार्मिक नारे भी लगाए.जलयात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा गया.कलश यात्रा के साथ श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का प्रारंभ हो गया।
इस कलश यात्रा का नेतृत्व विधायक कमलेश सिंह, भाजपा नेता विनोद कुमार सिंह, कर्नल संजय कुमार सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह, राकांपा नेता विनय कुमार सिंह उर्फ बीनू सिंह, संवेदक सह समाजसेवी उपेंद्र सिंह, सतेंद्र सिंह, अजित कुमार सिंह,भाजपा नेता रविंद्र सिंह उर्फ बबलू सिंह,कर्नल संजय सिंह, समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने सदस्यों के साथ किया. जल यात्रा शांतिपूर्ण संपन्न कराने में अनुमदल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश, हुसैनाबाद थाना प्रभारी जगरनाथ धान, इंस्पेक्टर दीपक कुमार, हैदरनगर थाना प्रभारी आजाद अंसारी दल बल के साथ तैनात रहे। जल यात्रा का नेतृत्व यज्ञ समिति के संतन चौधरी के अलावा धनंजय सिंह, नंदलाल प्रसाद, रामप्रवेश मेहता, पंचायत समिति सदस्य शैलू जयसवाल, समाजसेवी बबीता सिंह, मुखिया नागेन्द्र मेहता व जितेन्द्र कुमार सिंह, संजय सिंह समेत सैकड़ो धर्मप्रेमी ने किया. कलश यात्रा में स्थानीय विधायक कमलेश कुमार सिंह, बीनू सिंह, उपेंद्र सिंह, आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह,भाजपा नेता विनोद सिंह, कर्नल संजय सिंह, मुखिया संतोष कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में नेता व श्रद्धालु मौजूद थे.
4+