देवघर (DEOGHAR): मासव्यापी राजकीय श्रावणी मेला 14 जुलाई से शुरू हुआ. इसकी लोकप्रियता की बात करें तो 2 अगस्त तक बाबाधाम पहुंचने और बाबा पर जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं के आकड़े देख आप हैरान रह जाएंगे. उपायुक्त मंजुनाथ भजन्त्री और एसपी सुभाष चंद्र जाट ने शिविर लगा श्रावणी मेला से संबंधित कुछ आंकड़ों को सभी के सामने रखा. बता दें कि अब तक कुल 26 लाख 09 हजार 403 श्रद्धालुओं ने बाबा का जलार्पण किया है. यह आंकड़ा जिला प्रशासन ने उपलब्ध कराया है. जिसमें बाबा मंदिर को इस दौरान विभिन्न स्रोतों से 3 करोड़ 5 लाख 559 रुपये की आमदनी हुई है. इसमें शीध्र दर्शनम के 66 हजार 103 श्रद्धालु भी शामिल हैं.

वहीं अन्य श्रोत्रो में 35 ग्राम सोने का सिक्का और 757 ग्राम चांदी का सिक्का बाबा मंदिर के कॉउंटर से बिक्री की गई है. इस दौरान मेला क्षेत्र में 5 चोरी के मामले दर्ज़ किए गए हैं. इसमें 5 की गिरफ़्तारी,6 मोबाइल और अन्य चोरी के सामान बरामद किया गया हैं. वहीं मेला क्षेत्र में ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों से 1 लाख 35 हज़ार 700 रूपये का फाइन भी वसूला गया है. पहले तीन सोमवारी के अनुभव को देखते हुए भी अब बाकी बचे दिनों में भी इसी तरह की व्यवस्था रहने की बात उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री और एसपी सुभाष चंद्र जाट ने कही.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+