देवघर(Deogarh): इस वर्ष झारखंड में विधानसभा चुनाव होना है. इसलिए भाजपा द्वारा युद्ध स्तर पर इसकी तैयारी की जा रही है. भाजपा ने झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को बनाया है. इस बार झारखंड में भाजपा हर हाल में सत्ता पर काबिज होना चाहती है. इसके लिए जिलावार बैठक का दौड़ भी जारी है. इसी क्रम में शिवराज सिंह चौहान 31 अगस्त को गोड्डा और देवघर में जिला स्तरीय आयोजित बैठक में भाग लेंगे और सभी पार्टी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देंगे.
ये है शिड्यूल और बैठक में ये पार्टी नेता होंगे शामिल
शिवराज सिंह चौहान 31 अगस्त को रांची से हवाई मार्ग से सुबह 9.40 बजे देवघर एयरपोर्ट पहुचेंगे. जहां पार्टी नेताओं द्वारा गर्मजोशी से उनका स्वागत किया जाएगा. एयरपोर्ट से केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधा बाबा मंदिर जायेंगे जहां तीर्थ पुरोहित द्वारा विधिवत पूजा अर्चना करवाई जाएगी. फिर शिवराज सिंह एयरपोर्ट जायेंगे, जहां से वे गोड्डा के लिए रवाना होंगे. गोड्डा में जिला स्तरीय बैठक करने के बाद वे देवघर में बैठक करेंगे. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री सह झारखंड प्रभारी शिवराज सिंह चौहान लगभग 6 बजे देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.
दो सत्रों में होगी बैठक
देवघर विधायक नारायण दास ने बताया कि शिवराज सिंह द्वारा बैठक में कई महत्वपूर्ण और आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे. शिवराज सिंह द्वारा गोड्डा और देवघर में दो सत्रों में बैठक की जाएगी. पहला सत्र जिला पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य एवं मंडल अध्यक्ष के साथ जबकि द्वितीय सत्र में जिला में निवास करने वाले पूर्व प्रदेश पदाधिकारी, पूर्व कार्यसमिति सदस्य, सभी मोर्चो के प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, महामंत्री, सांसद, विधायक, जिप अध्यक्ष, जिप उपाध्यक्ष, नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के साथ बैठक करेंगे.
देवघर में बनी जिला कमेटी का किया जा रहा है विरोध
भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव से पूर्व सभी जिले के जिलाध्यक्ष की घोषणा की गई थी. लेकिन चुनाव के बाद हाल ही में सभी जिलाध्यक्ष ने अपनी अपनी कमेटी बनाई. लेकिन देवघर में बनी जिला कमेटी का विरोध किया जा रहा है. जिसकी चर्चा प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय कार्यालय तक हो रही है. उम्मीद की जा रही है की शिवराज सिंह चौहान द्वारा की जाने वाली बैठक में सब कुछ ठीक हो सकता है.
4+