रांची (RANCHI) : राजधानी रांची के बरियातू थाना स्थित टैगोर हिल के पास एक जमीन पर कथित रूप से शिवलिंग मिलने का मामला सामने आया है. शिवलिंग मिलने के बाद से दो पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया है. इस मामले में एक पक्ष का कहना है कि वहां भव्य मंदिर बनाएंगे. तो वहीं दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि आदिवासी जमीन कब्जा करने के लिए यह सब किया जा रहा है. मामले की जानकारी मिलते ही बरियातू थाना मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया.
दो पक्षों में हुआ विवाद
बता दें कि टैगोर हिल के पास मूल रूप से सरना धर्म को मानने वाले औऱ हिंदू धर्म को मानने वाले लोग रहते है. मामले की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि आज सुबह एक जमीन पर तथाकथित रूप से शिवलिंग मिला. इसके बाद कुछ लोगों द्वारा वहां पूजा पाठा शुरू कर दिया गया. लेकिन यह बात सरना धर्म के लोगों को जानकारी नहीं थी. जिसके बाद यह विवाद शुरू हुआ.
दोनों पक्षों की सहमति के बाद शिवलिंग को किया गया विसर्जित
मामला बिगड़ता देख कुछ लोगों ने इसकी सूचना बरियातू पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचक कर मामले को शांत करना में जुट गई. पुलिस के द्वारा काफी देऱ तक समझाने के बाद दोनों पक्षों के लोगों ने विवाद खत्म किया. उसके बाद शिवलिंग को दोनों पक्षों की सहमती ने विधिवत रूप से विसर्जित कर दिया गया. इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने यह सहमति दी कि वे लोग शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे और किसी भी प्रकार से विधि व्यवस्था को भंग नहीं करेंगे.
4+