रांची(RANCHI): राज्य सरकार ने 2 आईएएस अफसरों का तबादला किया है. दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. कार्मिक विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है.
गढ़वा के उपायुक्त यानी घोलप रमेश गोरख का सरकार ने तबादला कर दिया है. वैसे उन्हें फिलहाल कोई पद नहीं दिया गया है लेकिन कार्मिक विभाग में उन्हें योगदान करने को निर्देशित किया गया है. उनकी जगह पर शेखर जमुआर को गढ़वा का नया उपायुक्त बनाया गया है. शेखर जमुआर वर्तमान में खान एवं भूतत्व विभाग के संयुक्त सचिव पद पर हैं.
सरकार ने एक और आईएएस अधिकारी का तबादला किया है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थापित अभिजीत सिन्हा को दुमका का नया डीडीसी बनाया गया है.
दक्षिणी छोटानागपुर के प्रमंडलीय आयुक्त प्रवीण कुमार टोप्पो को पलामू प्रमंडल का प्रमंडलीय आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी को राज्य जल जीवन मिशन के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
4+