15 साल तक नकली ‘स्पेशल ब्रांच ऑफिसर’ बनकर रौब दिखाता रहा शशि, अब हुआ गिरफ्तार


रांची (RANCHI): खुद को झारखंड स्पेशल ब्रांच का अधिकारी बताकर लगभग पंद्रह साल तक अधिकारियों और आम लोगों को गुमराह करने वाले शशि कुमार उर्फ शशि सिंह को आखिरकार जेल भेज दिया गया. तीन दिन पहले उत्पाद विभाग ने उसे शराब चोरी के मामले में दो अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस विभाग में हैरानी है, क्योंकि स्थानीय लोग ही नहीं बल्कि कई अधिकारी भी उसे स्पेशल ब्रांच का जिम्मेदार कर्मचारी मानते थे.
नवादा निवासी शशि ने गिरिडीह में भी एक शानदार मकान बना रखा है. उसकी चाल-ढाल, सख्त बोलचाल, हाथ में डायरी और कड़क मूंछ देखकर हर कोई उसे स्पेशल ब्रांच का अधिकारी समझ लेता था. वह बड़े नेताओं के कार्यक्रमों में सुरक्षा टीम के साथ मौजूद रहता और जांच का काम करता दिखता था. कई तस्वीरों में वह कार्यक्रम स्थल की जांच करते, मेटल डिटेक्टर से जमीन खंगालते और AK-47 जैसी राइफल लेकर खड़े नजर आता है.
बताया जाता है कि राज्य के गठन के बाद स्पेशल ब्रांच में स्टाफ की कमी थी. इसी दौरान उसने अधिकारियों का भरोसा जीत लिया और VIP सुरक्षा जांच में भी शामिल होने लगा. स्पेशल ब्रांच के अनुसार वह कभी एसपीओ रह चुका था, लेकिन 2022 के मध्य में उसका नाम सूची से हटा दिया गया था. इसके बावजूद वह खुद को अधिकारी बताकर रौब दिखाता रहा.
पुराना परिसदन भवन में उसके प्रभाव की चर्चा रही है. वही कमरा अब शराब चोरी के मामले की वजह बना. जांच में सरकारी गोदाम से 350 पेटी शराब और काफी मात्रा में स्प्रिट गायब पाई गई. इसी केस में शशि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया.
4+