जमशेदपुर में शर्मनाक वारदात: अपार्टमेंट की छत पर बच्ची से गलत काम करने की कोशिश, रंगे हाथ पकड़ा गया जेल कर्मी


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. एक अपार्टमेंट की छत पर बच्ची के साथ गलत करने का प्रयास किया गया. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि घाघीडीह सेंट्रल जेल के कक्षपाल संजय कुमार ने बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने फ्लैट में बुलाया और उसके साथ गलत करने की कोशिश की.
बच्ची ने शोर मचाकर अपनी जान बचाई, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई.
घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी और सिटी एसपी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और उसका बयान दर्ज किया जाएगा. आरोपी पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा
4+