मानवता शर्मसार! गिरिडीह में दोहराई गई मणिपुर जैसी घटना, अर्धनग्न कर महिला की पिटाई, पढ़ें इसके पीछे की वजह


गिरिडीह(GIRIDIH):मणिपुर हिंसा की घटना से पूरा देश शर्मसार है, इस घटना से अभी देश उबरा भी नहीं था, कि झारखंड के गिरिडीह में फिर एक ऐसी ही कांड की पुर्नावृति की गई है. जिसको देखकर मानवता शर्मसार हो रही है. जिस तरह से मणिपुर में महिला को नग्न करके इंसान रुपी राक्षसों ने घुमाया और बर्बरता से पिटाई की थी. उसी तरह गिरिडीह के सरिया में भी अर्धनग्न करके महिला को पेड़ में बांधकर जमकर पीटा गया है.
गिरिडीह में दोहराई गई मणिपुर हिंसा की घटना
आपको बताएं कि यह पूरी घटना बुधवार की रात की है, लेकिन सरिया थाना पुलिस को घटना की जानकारी दूसरे दिन यानी आज गुरुवार को मिली. सरिया में भी एक दलित महिला के साथ दो युवकों ने मानवता की हदें पार कर दी. और महिला के साथ क्रुरता ने इंसानियत को तार-तार कर दिया. जब इसकी सूचना सरिया थाना पुलिस को मिली, तो महिला पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पहुंची.
अर्धनग्न कर महिला की पिटाई
घटना को लेकर इलाके के एसडीपीओ नौशाद आलम ने कहा कि मामले की जांच जारी है. फिलहाल कुछ कहना उचित नहीं है. जबकि थाना प्रभारी संतोष मौर्या ने कहा कि मामले में आरोपी दो युवक समेत चार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. आपको बताये कि हिरासत में लिए गए युवकों के नाम श्रवण और विकाश है. वहीं आगे कहा कि महिला की पिटाई के पीछे की क्या वजह है फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार
4+