रांची(RANCHI): राजधानी में जिस्मफरोशी का धंधा खूब चल रहा है. दो हजार से लेकर दस हजार तक लड़कियों की बोली लगाई जा रही है. इसमें अगर स्पा सेंटर की बात करें तो स्पा के नाम पर भी लड़कियों से धंधा कराया जा रहा है. इसमें रांची के नमचीन मॉल भी शामिल है. साथ ही Online लड़की भी मुहैया कराई जा रही है. सिर्फ बुक करने पर घर तक पहुंचाने की सर्विस दी जा रही है. अब पुलिस ऐसे स्पा सेन्टर की लिस्ट तैयार कर कार्रवाई करने की तैयारी में है.
रांची को रेड लाइट एरिया बनाने वालों पर पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. रांची के कई मॉल में स्पा का संचालन किया जा रहा है. इस सेन्टर के बैनर के अंदर काला काम किया जा रहा है. बाहर से लड़कियों के रांची लाकर उनसे धंधा कराया जाता है. स्पा में जाने के बाद डील करने के लिए अलग से लोग मौजूद रहते है. वह पहले लड़की की तस्वीर दिखाते हैं फिर बाद में पैसे की बात होती है. लड़की और पैसा तय होने पर कमरा की भी व्यवस्था उसी में की जाती है.
बताया जा रहा है कि लड़कियों के साथ एक घंटे बिताने का अलग और उससे अधिक समय बिताने का अलग पैसा भुगतान करना पड़ता है. इसमें बताया जाता है कि स्पा सेन्टर में रांची के अलावा बंगाल और विदेशी लड़की भी मौजूद रहती है. स्पा के अंदर ही ऐसा तहखाना बना रहता है जिससे किसी को शक ही नहीं होगा की अंदर काला खेल चल रहा है. लेकिन अब जल्द ही पुलिस इस पूरे कारनामे से पर्दा उठाने वाली है. कई चेहरे सामने आएंगे जो इस खेल में शामिल है.
हाल के दिनों में कोकर, डेलीमार्केट और बरियातू थाना क्षेत्र में कई होटलों में पुलिस ने छापेमारी की थी. इस छापेमारी में 10 लड़कियों को गिरफ्तार किया गया साथ ही इसमें पाँच दलाल और होटल सहकर्मी शामिल थे. जिन दस लड़कियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. उनमें तीन बांग्लादेशी भी शामिल थी. हालांकि पुलिस की ओर से पुष्टि नहीं की गई है. अब पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि अगर कहीं पर भी इस तरह का धंधा चलने की जानकारी मिलती है तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी. किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा.
4+