जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):लंबे समय से मौसम की बेरुखी के बाद झारखंड में पीछले तीन दिनों से जोरदार बारिश हो रही है.वहीं जमशेदपुर शहर में भी तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से निचले इलाकों मे रहनेवाले लोगों के घरों में नाले का पानी घुस गया है.जिसकी वजह से लोग तबाह है.आपको बताये कि शुक्रवार की रात को बारिश का पानी अचानक से नाला के रास्ते तकरीबन 200 घरों मे घुस गया है .रात होने के कारण लोग समझ नहीं पाए की क्या करें.लोगो ने पहले घर के सामानो को सुरक्षित किया है, फिर अपने आप को बचाने का काम किया है.
लोगों के घरों में पानी का स्तर चार फीट पहुंच गया
आपको बता दें कि जमशेदपुर शहर मे कल रात अचानक से तेज बारिश शुरु हो गई.बारिश इतनी तेज थी कि बागबेड़ा इलाके के निचले इलाकों के साथ बड़ोदा घाट और सिद्धू कान्हू बस्ती मे नाले का पानी घरों मे घुसने लगा था, और देखते देखते पानी का जलस्तर चार फ़ीट तक चला गया. स्थानीय लोग परेशान हो गए कि आखिर इतनी रात को क्या करें.
लोगों को अब बीमारी फैलने का डर सता रहा है
यहां के लगभग 200 घरों में नाले के जाम होने की वजह से पानी घरों में घुस गया, लेकिन अब तक कोई भी आला अधिकारी बागबेड़ा लोगों की स्थिति को जानने के लिए नहीं पंहुचा है. नाला का गन्दा पानी घरों मे घुसने की वजह से लोगों को अब बीमारी फैलने का डर सता रहा है, लेकिन प्रशासन और नेताओं को इससे कोई लोना देना नहीं है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+