रामगढ़: दयाल स्टील प्लांट में चोरी करने वाले सात अपराधी गिरफ्तार, कट्टा, गोली, नगद, सेल फोन और कॉपर बरामद


रामगढ़ : जिले के दयाल स्टील प्लांट में चोरी करने वाले सात अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. बोकारो और हजारीबाग जिले के रहने वाले हैं सभी अपराधी. एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली, एक लाख नगद, टाटा मैजिक, बोलोरो पिकअप वैन, छह मोबाइल और 3 लाख का कॉपर बरामद हुआ है.
सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर दिया गया था अंजाम
गौरी, मुकेश, रणधीर और सनी है शातिर अपराधी. पहले से कई कांड को अंजाम दे चुके हैं.रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया है. 12 जनवरी की रात दयाल स्टील प्लांट में सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर लूटपाट को अंजाम दिया गया था.
रिपोर्ट : अनुज कुमार
4+