सरायकेला(SARAIKELA):सरायकेला खरसांवा जिले के चांडिल रेंज के दक्षिण पूर्वी रेलवे के मुरी डिविजन अधीन ईचाडीह ओर लेटेमदा स्टेशन रेलवे ट्रैक के बीच गजराज की झुंड में से एक हाथी हाटिया रांची एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. आपको बताये कि जोरदार टक्कर की वजह से लोहे का पुल भी बेंड हो गया, वहीं 25 हजार बोल्ट का तार भी टूट गया. जिसकी वजह से कई घंटे ट्रेन का परिचालन पूरी तरह से बाधित रहा. जिसको रेलवे की ओर से मरम्मत कराया जा रहा है.
पीछले कई दिनों से हाथियों का झुंड भोजन की तलाश में भटक रहा है
आपको बताये के पूरी घटना गुरुवार की सुबह 3 बजकर 30 मिनट की आसपास की बताई जा रही है. आपको बता दें कि हाथियों का झुंड कुछ दिन पहले ही दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी और पुरुलिया जिला के अयोध्या पहाड़ की ओर से भोजन और पानी की तलास में भटक चांडिल वन्य क्षेत्र के लावा , आंडा सीमा गांव के छोटे पलास की जंगल में पहुंचा था, जहां आश्रय लिया था,ओर भोजन की तलास में इधर उधर भटक रहा था.वहीं आज रात्रि झुंड लेटेमदा ओर ईचाडीह की और भोजन की खोज में रेलवे ट्रेक पार करने दौरान यह दुर्घटना हो गई.
वन विभाग की टीम ने हाथी के शव को कब्जे में लिया है
वहीं गजराज का झुंड अपने साथी की मौत हो जाने के बाद जोर से चिहाड़ने लगा, जिसे पूरे ईचाडीह के दर्जनों गांव के ग्रामीण भयभीत हो गये. घटना की सूचना मिलते ही दूरदराज की ग्रामीण रेलवे ट्रेक के पास पहुंचे.घटना की सूचना मिलने पर चांडिल वन क्षेत्र के पदाधिकारी और वन कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली, ट्रेक से हाथी के शव को हटाया.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल
4+