सरायकेला(SARAIKELA):मंगलवार को सरायकेला जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां आदित्यपुर थाना क्षेत्र के टाटा-कांड्रा मार्ग स्थित केंदुआ गाछ के पास एक गाड़ी ने स्कूटी सवार दंपति को रौंद दिया.इस सड़क हादसे में स्कूटी सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई, तो वहीं घायल शरण तिर्की का इलाज टीएमएच में चल रहा है.
स्कूटी सवार तिर्की दंपति को एक गाड़ी ने बुरी तरह से रौंदा
जानकारी के मुताबिक स्कूटी सवार तिर्की दंपति को एक गाड़ी ने बुरी तरह से रौंदा. जिस गाड़ी से ये हादसा हुआ वो किसी फौजी का है. वहीं इस घटना की सूचना पर आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार, गम्हरिया थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे और ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश सिंह सामुहिक रुप से मौके पर पहुंचे. जहां जांच कर सबसे पहले घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
घटना के विरोध में बीजेपी नेता ने अपनी नाराजगी जताई
वहीं इस घटना के विरोध में बीजेपी नेता ने अपनी नाराजगी जताई, और कहा कि ट्रैफिक पुलिस और जिला प्रशासन सड़क दुर्घटनाओं को लेकर लापरवाही बरत रहे है. वो अपने काम को लेकर गंभीर नहीं है, जिसकी वजह से आये दिन सरायकेला जिले में इस तरह की सड़क दुर्घटनायें हो रही है.वहीं इसको लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा देखा गया.
4+