सरायकेला(SARAIKELA): सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना परिसर में लगभग दस लाख की चोरी हुई है. जिसको किसी बड़े और शातिर चोरों ने नहीं बल्कि पांच महिलाओं ने मिलकर अंजाम दिया है.आप सोचिये जिस पुलिस से चोर उचक्के दूर भागते हैं और थाना के आस-पास किसी घटना को अंजाम देने से भी कांपते है, वहीं महिला चोरों ने थाना परिसर में ही पुलिस को धोखा देते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
चोरी का सिलसिला लगभग एक साल से चल रहा है
आपको बताये कि महिला चोरों की ओर से चोरी का सिलसिला लगभग एक साल से चल रहा है.जानकारी के मुताबिक पिछले एक साल से कबाड़ चुननेवाली पांच महिलाएं थाना परिसर में रोजाना घुसती थी और कचड़ा चुनती थी. पुलिस अधिकारियों को लगता था कि ये लोग कबाड़ चुनती है, लेकिन ये महिलाएं लोहे की चोरी करती थी.
महिलाओं ने एक साल में 9 लाख 12 हजार का लगाया चूना
वहीं इस चोरी का खुलासा मंगलवार को हुआ,जब पुलिस अधिकारियों ने शक होने पर कबाड़वाली महिलाओं के बोरे की जांच की, तो हैरान रह गई.क्योंकि इन महिलाओं के बोरे में कबाड़ की जगह लोहा था. पुलिस के अनुसार रोजाना इन महिलाओं की ओर से 5 सौ रुपयों के लोहे की चोरी की जाती थी, यानि पांच महिलाएं मिलकर रोजाना 25 सौ रुपयों का चूना लगाती थी, और ये खेल पिछले एक साल से चल रहा था, यानि 9 लाख 12 हजार का चूना लगाया गया है. वहीं पुलिस ने इन महिलाओं को डांटकर छोड़ दिया.और दोबारा ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी.
4+