जामताड़ा में चल रहे अवैध खनन का जनता पार्टी ने किया पर्दाफाश, जानिए क्या है मामला

जामताड़ा में प्रशासनिक व्यवस्था चरमराई हुई है. झारखंड जनता पार्टी  के केंद्रीय अध्यक्ष जयंतो बनर्जी ने इस बात का दावा किया है. उन्होंने एक  वीडियो जारी किया है. जिसे नाला के पलास्थली स्थित ईसीएल के बंद कोयला खादान का बताया गया है. जहां भारी मात्रा में अवैध कोयला बाईक और बैलगाड़ी से बाहर भेजा जा रहा है. यह कोयला वर्षो से बंद पड़े खादान B- Quarry का है.  जिसे बंगाल के रसूलपुर और दुमका के मसलिया में भेजा जा रहा है. इस पर नाला से ले कर जिला तक अधिकारी बोलने से कन्नी काट रहें है. 

जामताड़ा में चल रहे अवैध खनन का जनता पार्टी ने किया पर्दाफाश, जानिए क्या है मामला