सरायकेला(SARAIKELA):झारखंड में अवैध बालू का खेल कोई नई बात नहीं है, वहीं सरायकेला जिला में भी लंबे समय से बालू तस्कर धड़ल्ले से बालू का धंधा कर रहे है, जिससे सरकार को रोजाना करोड़ों का नुकसान हो रहा है, वहीं ताजा मामला सरायकेला के ईजागढ़ से सामने आया है, जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध बालू लदे एक हाईवा ट्रक के साथ एक जेसीबी,दो मोटरसाइकिल को जब्त किया है, और एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है.
ईचागढ़ पुलिस ने अवैध बालू लदे वाहन के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
वहीं दो जिला परिषद सदस्यों ने पुलिस को पेशा कानून का हवाला देकर पातकुम पुलिया पर जप्त वाहनों के साथ हिरासत से व्यक्ति को छुड़ा ले गये. ईचागढ़ थाना प्रभारी बिक्रम आदित्य पाण्डे को सूचना मिली थी कि सरायकेला जिले के ईचागढ़ पुराने थाना के सामने बालू की तस्करी हो रही है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एक जेसीबी और बालू लदे एक हाईवा ट्रक को जब्त किया, वहीं एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर ईचागढ़ थाना ला रहे थे.
पुलिस को ग्रामीणों ने घेर लिया पढ़ें फिर क्या हुआ
इसी बीच पातकुम पुलिया के सामने दो जिला परिषद सदस्य एवं दर्जनों महिला पुरुष ईचागढ़ थाना प्रभारी बिक्रम आदित्य पाण्डे और चौका पुलिस को घेर दिया और कहने लगे कि पेशा कानून के तहत आपलोग गांव में कैसे आये, साथ ही बालू ग्राम सभा का अधिकार है. बिना ग्राम प्रधान के अनुमति से गांव घुसना मना है.चौका थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों जिला परिषद सदस्यों , एवं दर्जनों महिला पुरुष ने जप्त हाईवा ट्रक, जेसीबी, दोनों मोटरसाइकिल, गिरफ्तार व्यक्ति को छुड़ा कर ले गये. यदि जन प्रतिनिधि अवैध बालू कारोबार को संरक्षण दे रहे है तो ऐसे में जिला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन कैसे चोरी रोक पायेगा.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल
4+