रांची (RANCHI): सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ विधायक और राज्य 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष प्रोफेसर स्टीफन मरांडी की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. वे महेशपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानिए कहां हुई तबीयत खराब
जानकारी के अनुसार महेशपुर विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के विधायक प्रोफेसर स्टीफन मरांडी की तबीयत बेलांगीर में ट्रेन में सफर के दौरान खराब हो गई. बेलांगीर में उन्हें तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. उनकी हालत को देखते हुए संबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार स्टीफन मरांडी वेल्लोर से पाकुड़ लौट रहे थे, इसी दौरान ट्रेन में उनकी तबीयत बिगड़ गई. डॉक्टर ने बताया कि उनका ऑक्सीजन लेवल बेहद कम हो गया है. फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं सूचना स्टीफन मरांडी की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही पार्टी के कई नेताओं ने उनकी तबीयत के संबंध में जानकारी ली है. सभी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
4+