गिरिडीह: झारखंड में रिकोर्ड तोड़ गर्मी है,और इस गर्मी से सभी बेहाल हो रहे है. वहीं दूसरी तरफ गर्मी से राहत पाने के लिए कुछ लोग वाटर पार्क जा रहे है,तो वहीं ग्रामीण गर्मी से राहत के लिए तलाब डैम या नदी में जा कर स्नान कर रहे हैं. लेकिन इस गर्मी में झारखंड में आय-दिन नदी तलाबो में डूबने से कई लोगों की मौत हो रही हैं. बता दे कि गिरिडीह में गुरुवार की दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ है. जहां देवरी थाना क्षेत्र के अंतगर्त हरला स्थित तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे गर्मी से परेशान हो कर तालाब में नहाने के लिए गये थे. जिसके बाद एक बच्चा नहाते-नहाते दूर चला गया और पानी में डूबने लगा. वहीं जब दूसरा बच्चा उसे बचाने गया तो वह भी डूब गया. इधर सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
कड़ी मशक्कत के बाद बच्चों को निकाला गया बाहर
ग्रामीणों ने बताया कि दूसरे बच्चों द्वारा बताया गया कि दो बच्चे तलाब में डूब रहें है फिर तालाब में छलाग मार कर दोनों की खोजबीन करनी शुरू कर दी और आधे घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनो डूबे बच्चों को बाहर निकाला गया और फिर आनन-फानन में बच्चो को अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने दोनों बच्चो को मृत घोषित कर दिया गया.जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
घटना के बाद गांव में मातम का महौल
बताया जा रहा है कि डूबे बच्चे रमेश राणा का 11 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार और गिरीडीह गांव निवासी कृष्णा विश्वकर्मा के 10 वर्षीय बेटा शिवम कुमार है. दोनो बच्चे साथ में सुबह तालाब में नहाने के लिए गये थे.और नहाने के दौरान दोनों की मौत हो गई. और बच्चे की मौत की खबर मिलने के बाद परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है साथ ही इस खबर से पूरे गांव में मातम का महौल बना हुआ है.
रिपोर्ट: महक मिश्रा
4+