धनबाद(DHANBAD) | अपराधी बाल्टी या झोला में बम लेकर गांव में बेखौफ घुस जाएं और उसके बाद गांव में तांडव मचा दे ,तो इसे आप क्या कहेंगे. बात इतनी ही नहीं थी , अपराधियों की मनसा पहले गांव के स्कूल के अध्यक्ष पर हमला करने की थी. वह स्कूल पहुंचे भी लेकिन जब अध्यक्ष नहीं मिले तो गांव में उनके संबंधियों के घर में घुसकर ताबड़तोड़ बम फोड़ने लगे. मनबढ़ू अपराधिओं की इस ढिठाई को आप क्या कहेंगे,पुलिस को खुलमखुल्ला ललकार नहीं तो और क्या कहा जा सकता है. झारखंड के पाकुड़ में शनिवार दोपहर के बाद ऐसी ही घटना घटी है. जिसमें एक ही परिवार की एक बच्ची समेत 6 लोग घायल हो गए है. पाकुड़ मुफस्सिल थाना के काकड़बोना गांव शनिवार दोपहर के बाद अचानक बमबाजी से दहल उठा.
बाल्टी में एक दर्ज़न सुतली बम लेकर पहुंचे थे
जामतल्ला गांव के कुछ अपराधी एक बाल्टी में एक दर्जन से अधिक सुतली बम लेकर काकड़बोना गांव के स्कूल गेट पर पहुंचे. वह स्कूल के अध्यक्ष को खोज रहे थे. अध्यक्ष उस समय स्कूल में नहीं थे.उसके बाद अपराधियों की दिलेरी देखिये. अध्यक्ष के रिश्तेदार के घर में घुसकर आधा दर्जन बमों का विस्फोट कर दिया. इस घटना में एक बच्ची सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. घायलों में एक की स्थिति गंभीर बताई जाती है. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. अचानक एक के बाद एक धमाके से पूरा गांव दहल गया.
गांव में मच गया था कोहराम
दोपहर का वक्त था और ज्यादातर लोग घरों में आराम कर रहे थे. आसपास बाहर दुकानों पर भी लोग मौजूद थे. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे, घटना के बाद हमलावर भाग निकले. आखिर अपराधियों ने इतनी साहस और ठिठाई क्यों दिखाई, गांव के लोगों की मौजूदगी में घर में घुसकर बम फोड़ने की का साहस कैसे कर लिया. ऐसी घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने क्या पुलिस को खुली ललकार नहीं दी है. हालांकि पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी की तलाश की जा रही है लेकिन इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+