- News Update
- Jharkhand News
रांची(RANCHI): नगड़ी आंचल प्रभावित क्षेत्र में जारी निषेधाज्ञा तत्काल प्रभाव से विलोपित कर दी गई है. रांची सदर एसडीओ में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत नगड़ी अंचल प्रभावित क्षेत्र में निषेधाज्ञा को तत्काल प्रभाव से विलोपित करने का आदेश जारी कर दिया है.लेकिन अफवाह फैलाने वाले पर और सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है. सांप्रदायिक शहर बिगड़ने वाले पर की जाएगी सख्त कानूनी कार्रवाई.दो दिनों तक जिस नगड़ी अंचल में सड़के सुनसान थी, एक भय का वातावरण बना हुआ था और पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील था. आज प्रशासन की सतर्कता और अमन पसंद लोगों की कोशिशें की वजह से स्थिति सामान्य हो गई.
दअरसल सरस्वती पूजा के विसर्जन के दौरान राजधानी राँची के नगड़ी थानां क्षेत्र में उत्पन्न हुए तनाव की स्थिति के बाद 16 फरवरी की रात्रि 10 बजे से अगले आदेश तक निषेधाज्ञा लागू कर दी गई थी.मामले की जानकारी देते हुए एसडीओ रांची ने बताया कि तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए निषेधाज्ञा लागू की गई थी. लेकिन अब स्थिति सामान्य हो चुकी है इसीलिए तमाम लोगों से अपील है कि वह अपनी दैनिक दिनचर्या का निर्वहन करें और सामान्य जनजीवन एंजॉय कीजिए. उन्होंने बताया कि नगड़ी आंचल में शांति मार्कग भी निकाला गया है और सिचुएशन नॉर्मल है.
रांची एसडीओ ने सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखे जाने की बात कहते हुए कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश करने वाले पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और साइबर सेल के जरिए सोशल मीडिया की विशेष मॉनिटरिंग की जा रही है.
Thenewspost - Jharkhand
4+

