Tnp desk:- राजधानी रांची में बस एक ही चिज पर पूरे प्रदेश के साथ-साथ देश की भी नजर हैं. क्योंकि सीएम आवास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी जमीन घोटाले को लेकर पूछताछ कर रही है. इस बीच खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री आवास के 500 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके तहत अब कोई भी आवास के नजदीक जमावड़ा नहीं लगा सकता . दरअसल, ईडी की पूछताछ करने के बाद बाहर जेएमएम कार्यकर्ताओं की भीड़ लगातार नजर बनाए हुए हैं औऱ धरना भी दे रहे हैं. पारंपरिक हथियार तीर-धनुष लेकर भी कार्यकर्ता पहुंचे हैं. इन सारी चिजों को देखते हुए ही धारा 144 लगायी गई है. ताकि किसी भी तरह का विघ्न पैदा न हो और न ही किसी तरह की अड़चन आए. कोई भी व्यक्ति अगर इसका उल्लंघन करते हुए पाया जाता है, तो फिर उसके खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा
आपको बता दे ईडी टीम हेमंत सोरेन से लगातार जमीन घोटाले को लेकर पूछताछ कर रही है. चार घंटे से ऊपर का वक्त गुजर चुका है. और इसके साथ ही जेएमएम कार्यकर्ता भी बाहर बैठे हुए. इसे देखते हुए थोड़ा माहौल गर्म बताया जा रहा है.
4+