BIG BREAKING: मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की पुत्री का निधन, शोक में डूबा परिवार


रांची(RANCHI): झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की पुत्री का दिल्ली में निधन हो गया है.18 साल की उनकी पुत्री एमिटी यूनिवर्सिटी दिल्ली में स्नातक की पढ़ाई कर रही थी. जानकारी के अनुसार अचानक सिर दर्द की शिकायत होने लगी तो फिर हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई .बताया जाता है कि वह ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थी. सुखदेव सिंह और उनके परिवार के लोग सदमे में हैं. इधर झारखंड और बिहार के कई ब्यूरोक्रेट्स ने इस दुखद घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी मुख्य सचिव की पुत्री के असामयिक निधन पर शोक जताया है. उन्होंने फोन पर उनसे बात भी की.
4+