जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): रविवार के दिन जमशेदपुर में नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी की ओर से दूसरा दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. जहां नेताजी सुभाष इंस्टिट्यूट के पास आउट बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन उपस्थित रहे. मंत्री चंपई सोरेन ने विद्यार्थियों को उनकी नई जीवन की शुरुआत पर बधाइयां दी.
नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी का दूसरा दीक्षांत समारोह
अपने संबोधन में मंत्री चंपई सोरेन ने बच्चों से कहा कि वो अपने परिवार की गाड़ी का इंजन है, इसलिए अपने माता-पिता की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करें. इसके साथ समाज का विकास करें और परिवार को साथ में लेकर चले. चंपई सोरेन ने नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी की सराहना की, और कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में यूनिवर्सिटी खोलकर विद्यार्थियों को उनके मुकाम तक पहुंचाने का प्रण लेने वाले इस यूनिवर्सिटी को बहुत-बहुत बधाई. मौके पर मंत्री चंपई सोरेन ने ऐलान किया कि एनएच 33 से लेकर नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी तक सड़क का निर्माण किया जाएगा ताकि शैक्षणिक वातावरण और सुदृढ़ हो सके.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+