धनबाद (DHANBAD) : धनबाद में नया बाजार के जांच घर में फायरिंग के बाद अब जाकर धनबाद पुलिस रेस हुई है. गैंगस्टर प्रिंस खान की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है. प्रिंस खान से जुड़े लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है. पुलिस की स्पेशल टीम लगातार दबिश दे रही है. प्रिंस खान से संबंध रखने वालों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है. लेकिन पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. पुलिस ने धनबाद के कम से कम सैकड़ों कारोबारियों का मोबाइल सर्विलांस पर रखा है. पुलिस को अंदेशा है कि प्रिंस खान या उसके गुर्गे कारोबारियों से संपर्क कर सकते हैं.
लगातार कारोबारियों को धमका दे रहा प्रिंस खान
फोन सर्विलांस के लिए पुलिस टेक्निकल सेल की मदद ले रही है. पुलिस की एक टीम लगातार वासेपुर, पांडवपाला, भूली वह आसपास के इलाकों में नजर रख रही है. पुलिस के लिए प्रिंस खान अब बड़ी चुनौती बन गया है. वह लगातार कारोबारियों को धमकी दे रहा है. फायरिंग करा रहा है. इधर, नया बाजार के जांच घर में फायरिंग के बाद पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है. इस फायरिंग की जिम्मेवारी लेते हुए प्रिंस खान ने ऑडियो जारी किया था. जिसमें कहा था कि पुलिस को हिम्मत है तो उसे पकड़ कर दिखाएं. साथ ही बैंक मोड़ थाना प्रभारी को भी चुनौती दी थी. बता दें कि प्रिंस खान पुलिस एक्शन को चुनौती देते हुए लगातार कारोबारियों को धमका रहा है. नया बाजार में फायरिंग करने के बाद वह हीरापुर के इलेक्ट्रॉनिक सामानों के बड़े कारोबारी को धमकी दी है और 30लाख रूपए रंगदारी देने को कहा है. देखना है प्रिंस खान पुलिस से कब तक बचता है और पुलिस उसे पकड़ने के लिए और कौन-कौन से तरकीब अख्तियार करती है. लेकिन एक प्रिंस खान के चलते धनबाद का माहौल अशांत हो गया है. IMA ने भी रोष व्यक्त किया है. इधर, व्यवसाई भी आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं. एक दिन पहले ही पुलिस के खिलाफ लोग सड़कों पर उतरे थे. देखना है कि लोगों के आक्रोश को कैसे पुलिस कैसे शांत कर पाती है, क्योंकि अब धनबाद के लोग भय के माहौल में जीते जीते परेशान हो गए है.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+