धनबाद(DHANBAD) | धनबाद सहित समूचे झारखंड में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. इस गर्मी ने लोगों की सुख- चैन छीन ली है. झारखंड सरकार ने 14 जून तक सभी विद्यालयों को बंद रखने का आदेश निर्गत कर दिया है. सरकार के सचिव के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है कि झारखंड में अत्यधिक गर्मी पड़ने एवं लू को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त एवं सभी निजी विद्यालयों को 14 जून तक बंद रखने का आदेश दिया जाता है.
आदेश में आगे कहा गया है कि इस अवधि में बच्चों की पढ़ाई में होने वाली क्षति की भरपाई के संबंध में अलग से निर्णय लेते हुए सूचना जारी की जाएगी. सोमवार को झारखंड के कई स्कूल खुलने वाले थे. कुछ स्कूलों ने तो खुद के स्तर पर समय बढ़ा दिया था लेकिन अब 14 तक झारखंड में कोई स्कूल नहीं खुलेंगे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+