देवघर (DEOGHAR) : इस साल 26 जनवरी को विद्या की अधिष्ठात्री मां सरस्वती पूजा और गणतंत्र दिवस दोनों एक ही दिन पड़ रहा है. एक तरफ देशभक्ति और दूसरी तरफ सरस्वती पूजा से पूरा माहौल भक्तिमय रहने की उम्मीद है. दोनों ही पर्व पूरे धूमधाम से बाबानगरी देवघर में मनाया जाता है. दोनों पर्व को लेकर छात्रों और युवाओं में अभी से ही उत्साह नज़र आ रहा है. खासकर देश भक्ति आधारित मां सरस्वती की प्रतिमा को बनाने के लिए छात्रों की विशेष मांग है. इनके इसी मांग को देवघर के मूर्तिकार सरस्वती मां की प्रतिमा को बना रहे है. मूर्तिकार द्वारा फहरते तिरंगा के साथ मां की प्रतिमा हो या फिर तिरंगे के साथ प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है.
भारतीय परिधान और परिवेश की प्रतिमा की डिमांड
इसके अलावा शुद्ध भारतीय परिधान और परिवेश की प्रतिमा की भी मांग के अनुसार निर्माण किया जा रहा है. एक बार फिर से कोरोना की आहत को ध्यान में रखकर ऐसे थीम वाली भी मूर्ति बनाया जा रहा है. पिछले 2 वर्ष की तुलना में मूर्तिकार को इस बार बाजार की स्तिथि ठीक रहने और मूर्तियों की अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद है. हालांकि जिस प्रकार महंगाई बढ़ी है, वैसे में बाजार में 11 सौ से लेकर 25 हज़ार तक की कीमत वाली मूर्ति का निर्माण जोरों से मूर्तिकार द्वारा किया जा रहा है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+