Saraikela:दुर्भाग्य! सड़क के अभाव में समय पर नहीं मिला इलाज तो महिला ने तोड़ा दम, शव को 11 किलोमीटर ढोकर लोगों ने पहुंचाया घर

झारखंड सरकार राज्य में विकास का दावा करती है, लेकिन शहरी इलाकों को छोड़ दें तो आज भी ग्रामीणों ईलाकों में रहनेवाले लोगों को आज भी मूलभूत सुविधाएं नसीब नहीं हुई है.एक ऐसा ही मामला पश्चिम सिंहभूम जिला के एक गांव का है, जहां आज भी लोगों को पक्की सड़क तक मिली है, जिसका परिणाम है कि आज भी लोग परेशानियों में जीने को मजबूर है.

Saraikela:दुर्भाग्य! सड़क के अभाव में समय पर नहीं मिला इलाज तो महिला ने तोड़ा दम, शव को 11 किलोमीटर ढोकर लोगों ने पहुंचाया घर