सरायकेला: राजनगर- टाटा मुख्य मार्ग पर दो बाइकों की जोरदार टक्कर, 4 की हालात नाजुक


सरायकेला(SARAIKELA):सरायकेला जिले के राजनगर- टाटा मुख्य मार्ग स्थित पखनाडीह लाइन होटल के पास दो बाइकों की आमने- सामने की जोरदार टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बाइक पर सवार दो युवक राजनगर की ओर से आ रहे थे, जबकि दूसरी बाइक हेंसल की दिशा से राजनगर की ओर जा रही थी.जैसे ही दोनों वाहन पखनाडीह के पास पहुंचे, तेज रफ्तार के कारण उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई.
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और चारों सवार सड़क किनारे जा गिरे. 108 एंबुलेंस से सभी घायलों को गंभीर अवस्था में राजनगर सीएचसी भेजा गया, जहां उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए जमशेदपुर एमजीएम रेफर कर दिया.
4 की हालात नाजुक
सूचना मिलते ही राजनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि घायलों में दो व्यक्ति राजनगर थाना क्षेत्र के बनकाटी गांव के निवासी हैं, जबकि दो अन्य जोरटांड़ गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं.स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क पर गति नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल
4+