सरायकेला:राजनगर में एक बार फिर चोरों ने सोने की दुकान में की लाखों की चोरी, क्षेत्र में मचा हड़कंप


सरायकेला(SARAIKELA):सरायकेला जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के राजनगर बाजार में एक बार फिर चोरो ने पुलिस को खुली चुनौती दी है.राजनगर बाजार में स्थित सोने की दुकान में लगभग एक लाख की जेवरात की चोरी कर ली जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया.दुकान संचालक शिव शंकर साहू ने बताया कि हर रोज की तरह सुबह लगभग 10 बजे दुकान पहुंचे जहां दुकान के सटर का ताला टूटा हुआ पाया.
काउंटर पर रखे जेवरात गायब
जब दुकान खोलकर देते तो काउंटर पर रखे जेवरात गायब था.वही इसकी सूचना राजनगर थाना पुलिस दी मौके पर पहुंचे राजनगर थाना प्रभारी बिपुल कुमार ओझा ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे जहां चोर साफ साफ दिख रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि अगल बगल की भी सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है चोर को बख्शा नही जाएगा.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल
4+