सरायकेला पुलिस ने अंतराज्यीय चोर गिरोह का किया भंडाफोड, कालु सरदार गैंग के 3 नाबालिग समेत 5 गिरफ्तार


सरायकेला(SARAIKELA):सरायकेला जिला पुलिस को एक बडी कामयाबी हाथ लगी है.जहां पुलिस ने अंतराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड करते हुए 2 व्यक्ति के साथ तिन नाबालिको को गिरफ्तार किया है.2 आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया जबकि तिन किशोर को रिमांड होम भेज दिया गया है.इनके पास से चोरी के चोरी गई दो मोबाईल, छः चाभी का गुच्छा, चाँदी का दो पायल, तीन हजार रुपये, एक कैंची टाइप का लोहे का कटर मशीन, तीन लोहे का नट बोल्ट एवं एक लोहे का सलाई रिंच, वादी का आधार कार्ड की छायाप्रति, वादी का दुकान से चुराई गई लाल रंग का ITEL कंपनी के मोबाईल बरामद किया है.आज पुलिस अधिक्षक मुकेश लुणायत ने एक प्रेस कोंफ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी.
पढ़े मामले पर पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा
पुलिस अधिक्षक ने बताया कि सरायकेला जिला के राजनगर थाना अंतर्गत लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सरायकेला के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान एवं छापामारी दल का गठन किया गया. उक्त टीम के द्वारा अनुसंधान के क्रम में तकनीकी सहयोग एवं कांड में तथ्यों के आधार पर कांड का उद्भेदन करते हुए काण्ड में संलिप्त सुजित कुमार शर्मा उर्फ पुरी उर्फ कालु सरदार उम्र करीब 34 वर्ष, पिता- स्व0 सुरेश शर्मा, ग्राम- बागबेड़ा नया बस्ती, थाना- बागबेड़ा, जिला- पूर्वी सिंहभूम (2) सागर मुण्डा उम्र करीब 23 वर्ष, पिता- हेमंत मुण्डा, ग्राम- बागबेड़ाग गुल्टू झोपड़ी, थाना- बागबेड़ा, जिला- पूर्वी सिंहभूम को गिरफ्तार किया गया एवं तीन विधि विरुद्ध किशोर को निरुद्ध किया गया. उक्त अभियुक्त के निशानदेही पर इस कांड के अलावे अन्य कई काडों में चोरी किए गये सामानों को बरामद किया गया है.
कालु सरदार गैग के 3 नाबालिग समेत 5 गिरफ्तार
सभी अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में बताया गया कि ये सभी मिलकर एक कालू सरदार गैंग नामक गैंग बनाया था जिसका मुखिया सुजित कुमार शर्मा उर्फ पुरी उर्फ कालु सरदार है. इनके द्वारा पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला – खरसावाँ, पश्चिम सिंहभूम एवं पड़ोसी राज्य उड़िसा के मयूरभंज जिला में अलग – अलग स्थानों पर ताला तोड़कर चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देते थे और पुलिस से बचने के लिए स्थान बदल – बदल कर छिपकर रहते थे.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल
4+