सरायकेला: कमरे में सो रही महिला को पति ने रॉड से मारकर उतारा मौत के घाट, सुबह शव देख हैरान हो गये परिजन


सरायकेला(SARAIKELA): सरायकेला जिले के राजनगर थाना से महज 1 किलोमीटर दूरी स्थित मुरमूडीह में एक महिला की हत्या की गई है. सूचना सोमवार की सुबह राजनगर पुलिस को मिली,जिसके बाद राजनगर थाना प्रभारी चंचल कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गए.
सुबह शव देख हैरान हो गये परिजन
घटना के संबंध में बताया जा रहा है की रात्रि करीब 2 बजे मुरमूडीह माझी टोला में सीताराम मार्डी ने अपनी पत्नी फुलमनी मार्डी की हत्या उस वक़्त की जब उसकी पत्नी सोई हुई थी. उन्होंने लोहे के रड से अपनी पत्नी के सिर पर वार कर दिया. उस वक्त उनके परिवार के सभी सदस्य अपने घर पर सो रहे थे. सुबह फुलमनी का शव खाट पर पड़ा मिला.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इसकी सूचना राजनगर पुलिस को दी गई. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. उनके परिजनों ने कहा कि सीताराम मार्डी की दिमागी हालत ठीक नही है. मृतक फुलमनी मार्डी का मायके पश्चिम बंगाल के डेबरो थाना क्षेत्र में पड़ता है. घटना सूचना मायके वालों को दे दी गई है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+