दुमका (DUMKA) : झारखंड की राजधानी रांची में 18वां झारखंड स्टेट पुलिस ड्यूटी मीट 2023 का आयोजन 4 से 7 अक्टूबर तक किया गया. इसमें संथाल परगना रेंज की टीम ओवर ऑल चैंपियन घोषित किया गया. जामताड़ा के साइबर डीएसपी मजरुल होदा के नेतृत्व में संथाल परगना रेंज की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया. विजेता का ट्रॉफी लेकर दुमका पहुचीं टीम लीडर ने संथाल परगना प्रक्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल को ट्रॉफी सुपुर्द किया। डीआईजी ने प्रेसवार्ता के माध्यम से इसकी जानकारी दी. इन्होंने इसके लिए पूरी टीम को बधाई दी.
राज्य स्तरीय टीम का होगा चयन
डीआईजी ने बताया कि पुलिस डिपार्टमेंट के लिए यह काफी गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि फोरेंसिक साइंस, मेडिको लीगल, क्राइम इंवेस्टिंग लॉ एंड रूल, फिंगर प्रिंट, फोटोग्राफी, कंप्यूटर अवेयरनेस, डॉग स्क्वाड सहित कुल 10 स्पर्धाओं में टीम के बेहतर प्रदर्शन के आधार पर ओवर आल चैंपियन घोषित किया गया. उन्होंने कहा कि इसके आधार पर राज्य स्तरीय टीम का चयन होगा जो राष्ट्रीय पुलिस मीट प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा कि स्टेट पुलिस ड्यूटी मीट 2023 में साहेबगंज में पदस्थापित इंस्पेक्टर राजीव कुमार का व्यक्तिगत स्तर और प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+