धनबाद(DHANBAD): इलाका चाहे कोयलांचल का हो या संथाल परगना का या फिर पूरे झारखंड के किसी भी जिले का. सब जगह प्रतिबंधित लॉटरी बेचकर लोगों को ठगने का काम बेधड़ चल रहा है. जब-जब पुलिस सक्रिय होती है, छापेमारी करती है तो टिकट बरामद होते हैं. लेकिन पुलिस सरगना तक नहीं पहुंच पाती है. नतीजा होता है कि यह धंधा कुछ दिनों के लिए मंदा होने के बाद फिर तेज हो जाता है.
पुलिस ने 30 लाख का लॉटरी किया बरामद
बता दे कि प्रतिबंधित लॉटरी बेचने वालों का एक मजबूत नेटवर्क है. जो एक जगह बैठकर दूसरी जगह तक लॉटरी पहुंचाते हैं और फिर लोगों को ठगते हैं .संथाल परगना के पाकुड़ नगर थाना की पुलिस ने तानती पाड़ा स्थित एक घर में छापेमारी कर लगभग 30 लाख का प्रतिबंधित लॉटरी जब्त किया है. एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. एसडीपीओ ने गुरुवार को बताया कि एसपी प्रभात कुमार को सूचना मिली थी कि कुछ माफिया लॉटरी टिकट लेकर अजमेर टोला स्थित चांद अंसारी के घर में बंटवारा कर रहे हैं .एसपी ने कार्रवाई के लिए बुधवार की देर रात को एक टीम का गठन किया. उसके बाद छापेमारी की गई. पुलिस जब पहुंची तो चार-पांच व्यक्ति हाथों में कार्टून और प्लास्टिक का झोला लेकर भागने लगे. पुलिस ने पीछा किया तो अंधेरा और सकरी गली का फायदा उठाकर वह सब भागने में सफल रहे. लेकिन चांद अंसारी पुलिस की पकड़ में आ गया. उसके पास से बरामद कार्टून की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में लॉटरी टिकट मिले.
पुलिस अन्य लोगों की हो रही धर पकड़
इस मामले में पुलिस का कहना है कि गिरोह के अन्य लोगों की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. लॉटरी बेचने वाले पेशेवर अंदाज में अवैध तरीके से प्रतिबंधित लॉटरी का टिकट बेचकर लोगों को ठग रहे हैं. पुलिस चांद अंसारी से पूछताछ कर रही है और उससे मिली जानकारी पर छापेमारी की जा रही है. इधर ,सूचना मिली है कि पुलिस ने जो लॉटरी जब्त की है, सभी पर 16 मार्च 24 की तिथि अंकित है. इस लॉटरी का खेल 16 मार्च को दोपहर 1 बजे, शाम 6 बजे व रात के 8 बजे होने की बात लिखी हुई है. पुलिस ने लॉटरी के खरीद बिक्री के भी कुछ कागजात बरामद किए हैं. कोयलांचल भी अवैध लॉटरी के धंधे से अछूता नहीं है .यहां भी लॉटरी का टिकट बेचकर लोगों को ठगा जा रहा है.
रिर्पोट: धनबाद ब्यूरो
4+