देवघर (DEOGHAR) : देवघर में संताल परगना का पहला निजी यूनिवर्सिटी शुरू हो गया है. दिशोम गुरु शिबू सोरेन के बेटे और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बड़े भाई दिवंगत दुर्गा सोरेन के नाम पर रखा गया है. हाल ही में इस यूनिवर्सिटी को झारखंड सरकार ने कैबिनेट से पास कर राज्यपाल के पास भेजा था. राज्यपाल के अनुमोदन के बाद इस यूनिवर्सिटी को देवघर में स्थापित किया गया.
आज देवघर के एक निजी होटल में इस यूनिवर्सिटी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया. इसमें यूनिवर्सिटी के निदेशक सहित देवघर जिला के प्रबुद्ध और गणमान्य लोग शामिल हुए. निदेशक संत कुमार ने जानकारी दी है कि इस यूनिवर्सिटी में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, यूजी, पीजी, पीएचडी का कोर्स संचालित किया जाएगा. जिसके तहत इंजीनियरिंग, फार्मा, मैनेजमेंट, आर्ट्स एंड कॉमर्स, योगा होटल मैनेजमेंट, कृषि,पत्रकारिता, कंप्यूटर, लाइब्रेरी साइंस, आईटीआई इत्यादि की पढ़ाई होगी. नामांकन के साथ स्कॉलरशिप की भी व्यवस्था की गई है. बुद्धिजीवियों ने इस तरह की यूनिवर्सिटी की सराहना करते हुए इस क्षेत्र के लिए बहुत जरूरी बताया है.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा
4+