टीएनपी डेस्क -सामान्य रूप से किसी से भी आप पूछेंगे तो यही जवाब आएगा की मदरसा में उर्दू की पढ़ाई होती है. धार्मिक शिक्षा दी जाती है. मुस्लिम समाज के बच्चे ही यहां तालीम हासिल करते हैं. पर क्या यह आपको आज नहीं लग रहा है कि मदरसा में संस्कृत की पढ़ाई होगी. बिल्कुल आश्चर्य का विषय है ही.
अब जानिए किस राज्य में यह प्रयोग किया जा रहा
हम आपको बता दें कि भाजपा साथी उत्तराखंड में मदरसा में संस्कृत की पढ़ाई होने जा रही है. इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. राज्य सरकार के संस्कृत विभाग से इस संबंध में बातचीत हो गई है. उत्तराखंड मदरसा एजुकेशन बोर्ड के अध्यक्ष शमून कासमी ने बताया कि उत्तराखंड के 416 मदरसा में संस्कृत की पढ़ाई होगी और इसकी शिक्षा ग्रहण करना अनिवार्य होगा. इस संबंध में स्टेट संस्कृत डिपार्टमेंट से कई दौर की बातचीत हो चुकी है.
जानिए मदरसा बोर्ड ने क्या कहा इस संबंध में
उत्तराखंड मदरसा एजुकेशन बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि प्रतिभावान बच्चे अगर संस्कृत का अध्ययन करते हैं तो उनके कैरियर के दृष्टिकोण से यह बहुत लाभप्रद होगा. वर्तमान में उत्तराखंड में रजिस्टर्ड 416 मदरसा में लगभग 70000 बच्चे तालीम हासिल कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि 100 मदरसा में अरबी भाषा की पढ़ाई हो रही है.
4+