रांची में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन अलर्ट, सात रैपिड रिस्पॉन्स टीम का किया गया गठन, मुर्गों को मारने का आदेश

रांची(RANCHI): रांची में अर्जुन मुंडा के आवास में पिछले दिनों मुर्गियों के मारे जाने के बाद मुर्गियों की सैंपलिंग की गई जिसमें बर्ड फ्लू की पुष्टी की गई थी. बर्ड फ्लू से मुर्गियों की मौत के पुष्टी होने के बाद रांची जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. इसके बाद रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सात RAPID RESPONSE TEAM (RRT) का गठन किया है. उपायुक्त द्वारा रांची के जेल चौक स्थित केंद्रीय मंत्री के आवास को केंद्र मानते हुए एक किलोमिटर के दायरे में सर्वे कराने का निर्देश दिया है. साथ ही संक्रमित मुर्गियों को मारने का भी आदेश जारी किया है. इसके साथ ही जेल चौक के एक किलोमीटर में मुर्गा और अंडा की बिक्री पर पुरी तरह से रोक लगा दी है.
सात रैपिड रिस्पॉन्स टीम का गठन
बता दें कि मुर्गियों का सर्वे करने के लिए सात रैपिड रिस्पॉन्य टीम का भी उपायुक्त द्वारा गठन किया गया. ताकी जेल चौक के एक कीमी के दायरे में आने वाली सारी पैल्टरी फॉम पर पशुपालन विभाग द्वारा नजर बनाया जा सके. साथ ही सर्वे कर इसकी रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है. ताकि वैज्ञानिक तरीके से मुर्गियों को मारा जा सके.
10 किमी क्षेत्र तक रखी जाएगी नजर
उपायुक्त के आदेश के बाद पशुपालन विभाग द्वारा 10 किमी क्षेत्र को सर्विलांस पर रखा गया है. इन क्षेत्रों में स्थित सभी पोल्ट्री फॉर्म व घरों में पाली जा रही मुर्गियों पर विशेष नजर रखी जाएगी.
रिपोर्ट: आदित्य कुमार
4+