साहिबगंज(SAHIBGANJ):साहिबगंज जिले के राजमहल सूर्यदेव घाट परिसर प्रांगण में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी राजकीय माघी पूर्णिमा मेला की तैयारी जोरो-शोरो से चल रही है.जिसको लेकर राजमहल प्रखंड सभागार कक्ष में मेला के तैयारी को लेकर उपविकास आयुक्त सतीश चंद्रा के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई.बैठक में उपस्थित विभिन्न विभाग के अधिकारी और कर्मी के साथ सैकड़ो लोग मौजूद रहे.बैठक में उपस्थित नये पदस्थापित पदाधिकारी डीडीसी चंद्रा की ओर से सभी का परिचय कराया गया, साथ ही मे ला आयोजन संबंधित गतीविधियों की जानकारी ली गई.
जो भी अधिकारी और कर्मी बैठक में शामिल नहीं हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया
वहीं जो भी अधिकारी और कर्मी बैठक में शामिल नहीं हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया.राज्यकिय माघी पूर्णिमा मे ला भव्य आयोजन हो इसमे किसी प्रकार कोई कोताही नहीं बरती जाएगी.मेला में श्रृद्धालुओ को कोई परेशानी न हो इसके लिए विभिन्न विभागों से बारी बारी से मेला में सुविधा उपलब्ध कराने के बारे में जानकारी देते हुए पेयजल आपूर्ति के द्वारा शुद्ध जल,बिजली विभाग के द्वारा 24 घंटा बिजली उपलब्ध कराने,स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मेडिकल कैम्प लगाने, और गंगा किनारे बहुत दिनों से रखा हुआ पुराने जहाज को दो दिनों के अंदर हटाने का निदेश दिया गया.
रेलफेरी सेवा बढ़ाने एवं रेल बोगी बढ़ाने के लिए मालदा रेल डीआरएम को सूचना भेजा गया है
श्रद्धालु ओं को परेशानी न हो इसके लिए राजमहल तीनपहाड़ रेलफेरी सेवा बढ़ाने एवं रेल बोगी बढ़ाने के लिए मालदा रेल डीआरएम को सुचना भेजा गया है.इस दौरान राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी कपिल कुमार,डीसीएलआर विमल किस्कू,उदय कुमार सिन्हा प्रखंड विकास पदाधिकारी राजमहल, विशाल पाण्डे प्रखंड विकास पदाधिकारी उधवा,सलखू सोरेन प्रखंड वि कास पदाधिकारी तालझारी,अशोक कुमार सिन्हा अंचलाधिकारी राजमहल सहित कई अन्य पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि शामिल रहें.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
4+