साहिबगंज:राजकीय माघी पूर्णिमा मेला में उमड़ी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़,श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

आदिवासीयों का महाकुंभ यानी राजमहल में आयोजित राजकीय माघी पूर्णिमा मे आज सुबह से ही श्रद्धालुओं का जत्था गंगा स्नान एवं पूजन के लिए गंगा तट पहुंचा.ला खों की संख्या में आदिवासी औरगैर-आदिवासी श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई.माघ मास की पूर्णिमा पर झारखंड के एकमात्र राजमह ल के उत्तरवाहिनी गंगा तट पर लगने वाला माघी मेला कई मायनों में खास है. यह मेला आदिवासी एवं गैर आदिवासी समाज के सांझी संस्कृति का एक अद्भुत मिसाल पेश करता है.

साहिबगंज:राजकीय माघी पूर्णिमा मेला में उमड़ी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़,श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी