साहिबगंज(SAHIBGANJ):झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की धर्मपत्नी कल्पना सोरेन 10 मार्च को बरहेट दौरे पर रहेंगी. जिसकी तैयारी को लेकर झामुमो प्रखंड कार्यालय बरहेट में प्रखंड अध्यक्ष राजाराम मरांडी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई.जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री सह बरहेट विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक हेमंत सो रन की रिहाई को लेकर और न्याय यात्रा के बारे में विमर्श किया गया.
रिहाई को लेकर मंदिर,मस्जिद और गिरजाघर में पूजा और दुआ करने की अपील
इस दौरान बैठक का संचालन प्रखंड सचिव मुजीबुर रहमान ने किया.बैठक में प्रखंड अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से पूर्व मुख्य मंत्री की रिहाई को लेकर अपनी-अपनी पंचायतों के मांझी थान,मंदिर,मस्जिद और गिरजाघर में पूजा और दुआ करने की अपील की गई.उन्होंने कहा कि हम बापू के दिखाये अहिंसा के मार्ग पर चलकर पूर्व सीएम को रिहा करवायेंगे.वहीं प्रखंड अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को विधायक हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के 10 मार्च को बरहेट आगमन की जानकारी दी.
कार्यक्रम को लेकर स्थल चयनित नहीं
प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि कल्पना सोरेन बरहेट विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर विचार-विमर्श करेंगी.हालांकि कार्यक्रम को लेकर स्थल चयनित नहीं किया गया है.वहीं कल्पना सोरेन के बरहेट दौरे की खबर जैसे ही ग्रामीण इलाकों के आदिवासी महिलाओं को लगा तो महिलाएं खुशी से झूम उठी.इस दौरान झामुमो बुद्धिजीवी मोर्चा के जिलाध्यक्ष छवि हेंब्रम,नंदलाल साह, अब्दुल मजीद,सनीराम हांसदा,समदा सोरेन, देवीलाल तूरी,शाम हेम्ब्रम सहित अन्य मौजूद थे.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
4+