साहिबगंज(SAHIBGANJ):साहिबगंज में आज उस समय अफरा तफरी मच गई, जब अचानक मंडलकारा में एक कैदी की मौत हो गई.वहीं कैदी की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में हंगामा मच गया. वहीं मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया.वहीं परिजनों ने कैदी के साथ मारपीट का गंभीर आरोप जेल प्रशासन पर लगाया है.
रामनवमी पर्व में पथराव का आरोपी था कैदी
आपको बताये कि जिस कैदी की मौत हुई है, वो नगर थाना क्षेत्र के कुलीपड़ा मोहल्ले में रामनवमी पर्व में पथराव का आरोपी था.जहां दो समुदाय के बीच हुए तनाव के मामले में 27 लोगों को पुलिस नामजद आरोपी बनाया गया था.जिसमे उसका नाम भी शामिल था.वहीं कई लोगों ने इस मामले में आत्मसमर्पण भी किया था, वहीं इस विवाद में कुलीपाड़ा निवासी असलम अंसारी उर्फ भोलू और उनके पुत्र रिंकू अंसारी भी आत्मसमर्पण किया था.परिजनों की माने तो पुलिस के दबाव में समर्पण किया था.वहीं आज अचानक मंडलकारा में उसकी तबीयत बिगड़ गई.
डॉक्टर के मुताबिक कैदी की मौत के बाद अस्पताल लाया गया
जिसके बाद जेल प्रशासन के द्वारा विचारधीन कैदी को सदर अस्पताल लाया गया,जिसके बाद अस्पताल में चिकित्सक तबरेज आलम ने उसे मृत घोषित कर दिया.डॉक्टर ने बताया गया कि इसकी पहले ही मौत हो चुकी थी. मौत के बाद शव को लाया गया,इधर परिजनों को सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में परिजनों और मोहल्लेवासियों ने जमकर हंगामा किया.परिजनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है, और कहा है कि उनके बेटे के साथ जेल में मारपीट की गई, जिससे उसकी मौत हो गई.
परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप
मोहल्ले वालों का कहना है कि यदि कैदी की तबीयत बिगड़ गई थी तो पहले इलाज के लिए उसे अस्पताल क्यों नहीं लाया,परिजनों को इस बात की जानकारी क्यों नहीं दी.जब कैदी की मौत हो गई तो जेल प्रशासन शव को छोड़कर क्यों फरार हो गए.इधर मृतक अपने पीछे तीन पुत्र और तीन पुत्री को छोड़ गए, मजदूरी का काम किया करता था.मामले की जानकारी मिलते ही जिरवाबाडी थाना प्रभारी अनीष कुमार पांडे, नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, सदर सीओ अस्पताल पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए इधर परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
4+