साहिबगंज(SAHIBGANJ):केंद्रीय रेल आयोग यात्री संघ के अध्यक्ष बिष्णु खेतान के नेतृत्व में जीआरपीएफ के जवानों ने बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर में मानव तस्करी बड़ा खुलासा किया है.दरअसल साहिबगंज जिला प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी कि बीते रात्रि न्यू फरक्का जंक्शन से नई दिल्ली को जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस से साहिबगंज व पाकुड़ जिले के कई अलग-अ लग थाना क्षेत्र से मानव तस्करी कर नाबालिग पहाड़िया लड़कियों व लड़को को देश के राज्य धानी नई दिल्ली व पंजाब और हरियाणा जैसे महानगरों में अच्छे काम दिलाने का प्रलोभन दे कर बरहरवा रेलवे स्टेशन से तस्कर कर रहा है.
भागलपुर रेलवे स्टेशन से साहिबगंज व पाकुड़ की कई लड़कियाँ बरामद
वहीं सूचना मिलने के बाद साहिबगंज जिले के पुलिस कप्तान अमित सिंग व उपायुक्त हेमंत सत्ती एक्शन में आ गए.वही मामले को अविलंब कार्रवाई करते हुए तेज तर्रार पुलिस कप्तान ने केंद्रीय रेल यात्री संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु खेतान को सूचना दिया.जिसके बाद केंद्रीय अध्यक्ष बिष्णु खेतान एक्शन में आ गए और बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन में आगे से न्यू फर क्का एक्सप्रेस ट्रेन के बोगी संख्यां दो में छापेमारी कर 5 किशोरी एवं 7 युवकों को बरामद कि या है.वही छापेमारी के बाद बिष्णु खेतान ने बताया कि बरामद किए गए सभी लड़का व लड़कियां साहिबगंज व पाकुड़ जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले है.फिलहाल आगे की करवाई के लिए साहिबगंज के प्रशासन को सुपुर्द किया जा रहा है.
भागलपुर रेलवे स्टेशन में पकड़ाए लड़कियों ने किया चौकाने वाला खुलासा
भागलपुर रेलवे स्टेशन में पकड़ाए लड़कियों से जब जीआरपीएफ के जवानों ने पूछताछ किया तो लड़कियों ने बताया कि वह सभी लोग एक आसपास के गांवों के है और काम करने के लिए दिल्ली जा रहे है.लेकिन आरपीएफ के जवानों ने यह पूछा कि तुमलोग किसके साथ जा रहे हो.तो लड़कियों ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हमलोगों को नजरुल अंसारी नाम के आदमी ने बरहरवा रेलवे स्टेशन में गाड़ी में बैठा दिया है और वह घर चला गया है.और कहाँ जा रहे है हमलोग को पता नहीं है.लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर लड़कियों के द्वारा इतना बड़ा खुलास करने के बावजूद भी क्या साहिबगंज पुलिस पूरा नेटवर्किंग का पर्दाफाश कर पायेगी या नहीं,या फिर यह सवाल भी सिर्फ सवाल ही बनकर रह जायेगा. हालांकि यह जाँच के बाद स्पष्ट हो पायेगा की बरामद सभी लड़कियाँ कहाँ जा रही थी.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
4+