साहिबगंज(SAHIBGANJ): एक माँ अपने बच्चे को हर ख़तरे से प्रोटेक्ट करती है. लेकिन जब बच्चा परेशानी में हो तो माँ उसे बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. ऐसा ही कुछ साहिबगंज ज़िले में भी देखने को मिला. साहिबगंज में एक युवक को नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करना काफी महंगा पड़ गया. गांव का ही एक दबंग युवक पिछले दो महीने से नाबालिग के साथ बदमाशी कर रहा था. इसके कारण नाबालिग की मां भी काफी परेशान रहती थी. काफी शिकायतों के बाद भी जब कुछ नहीं हुआ तो नाबालिग की मां ने एक ऐसा कदम उठाया जो पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया. जानिए पूरा मामला विस्तार से ......
साहिबगंज जिले के उधवा राधानगर गांव का राजू मंडल एक लड़की से अक्सर छेड़छाड़ करता था. राजू उसके घर में भी घुस जाता और जबरन उसके घर से कई सामान उठाकर भी अपने साथ ले जाता था. राजू के इस बर्ताव से मां बेटी दोनों काफी परेशान थे. लड़की की मां ने गांव वालों से भी इसकी शिकायत की लेकिन किसी ने इस पर कोई भी पहल नहीं की. इसके बाद राजू की हिम्मत और बढ़ती गई और वह लगातार लड़की के घर में घुसकर उसके साथ छेड़खानी करता था. करीब दो महीना तक यह सिलसिला चलता रहा. जब लड़की की मां काफी परेशान हो गई तो उसने खुद ही राजू को सबक सिखाने का फैसला किया.
माँ ने बदमाश को ऐसे सिखाया सबक़
मां बेटी ने बाजार जाकर बिजली का तार खरीदा. इसके बाद तार से प्लास्टिक को हटाकर अपने घर के बांस में लपेट दिया और उसके बाद उसे बिजली से कनेक्ट कर दिया. पहले दिन तो राजू महिला के घर नहीं आया फिर दूसरे दिन भी महिला ने ऐसा ही किया. इसके बाद राजू नशे की हालत में महिला के घर पहुंचा और गालियां देते हुए उसके घर में घुस गया. जैसे ही राजू ने घर के अंदर कदम रखा बिजली का तार उसके पैर में फँसा और करंट लगने से मौके पर ही राजू की मौत हो गई. इस घटना के जानकारी जैसे ही गांव वालों को मिली तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पुलिस पहुंची मौजूद साक्ष्य के आधार पर घर से मां बेटी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने नाबालिग की मां को जेल भेज दिया . वही नाबालिग को बाल सुरक्षा गृह दुमका भेजा गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
4+