ग्रामीण अभियंता ने अपने ही कर्मचारी पर दर्ज कराई प्राथमिकी, जानिए क्या है पूरा मामला

टीएनपी डेस्क (TNP DESK): रामगढ़ जिले के ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राजकुमार भारती ने अपने ही कर्मचारी मोहम्मद सलाउद्दीन अंसारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में सरकारी काम में बाधा डालने के अलावा कई आरोप लगाए गए हैं. प्राथमिकी में अभियंता द्वारा कहा गया है कि मोहम्मद सलाउद्दीन अंसारी एक साल से ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल रामगढ़ के पद पर पदस्थापित हैं. लेकिन वे व्ययन पदाधिकारी का हस्ताक्षर कर ईंधन के रूप में तेल निकासी कर अपने निजी वाहन में उपयोग करते आ रहे हैं.
इसके अलावा अभियंता ने आरोप लगाया है कि कर्मचारी मोहम्मद सलाउद्दीन अंसारी द्वारा अक्सर कर्मचारियों के साथ मारपीट, कार्यादेश को फाड़ देना, आदेश का उल्लंघन करना, हस्ताक्षर को छेड़छाड़ करना, एक ही व्यक्ति को दोहरा भुगतान करना व कर्मचारियों के आवंटित कार्य को नजरअंदाज किया जाता है. ऐसे में मोहम्मद सलाउद्दीन अंसारी की कार्यशैली से परेशान होकर डीसी ने प्रपत्र तक गठित किया है.
साथ ही अभियंता ने आवेदन में तात्कालिक व्ययन पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, तात्कालिक अकाउंट ऑफिसर अमिताभ मनी पाठक को भी समान रूप से दोषी बताया है. वहीं, इस मामले को लेकर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि विभाग के अभियंता की ओर से दिए गए आवेदन पर मामला दर्ज किया जा रहा है. साथ ही इस मामले में निष्पक्षता पूर्वक जांच कर दोषियों के विरुद्ध कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
4+