केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलने पर बवाल, पाकुड़ के गोकुलपुर चौक पर झामुमो का सख्त विरोध प्रदर्शन


पाकुड़ (PAKUR): केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा रोजगार गारंटी योजना का नाम बदलकर VBG RAM G किए जाने के फैसले के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. पाकुड़ जिले के गोकुलपुर चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने झामुमो की ओर से एकदिवसीय धरना दिया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. धरना की अध्यक्षता झामुमो के पाकुड़ जिला अध्यक्ष अजीजुल इस्लाम ने की. इस दौरान नेताओं ने कहा कि मनरेगा गरीबों, मजदूरों और ग्रामीण परिवारों के लिए रोजगार की सबसे बड़ी गारंटी है. योजना का नाम बदलना और इसके स्वरूप में बदलाव करना गरीबों के अधिकारों पर सीधा हमला है. वक्ताओं ने कहा कि मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाना उनकी सोच और गरीबों के लिए किए गए संघर्ष का अपमान है. यह योजना गांव-गांव में लोगों को सम्मान के साथ काम देती है और इसे कमजोर करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। धरना के दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. झामुमो जिंदाबाद, हेमंत सोरेन जिंदाबाद, मनरेगा को वापस लाओ और VBG RAM G काला कानून वापस लो जैसे नारों से गोकुलपुर चौक गूंज उठा. झामुमो नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर केंद्र सरकार ने मनरेगा का नाम बदलने और उसे कमजोर करने का फैसला वापस नहीं लिया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा गरीबों और मजदूरों के हक की लड़ाई मजबूती से लड़ता रहेगा.
रिपोर्ट: विकास कुमार
4+