रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा चुनाव में एक बड़ा मुद्दा बांग्लादेशी घुसपैठ का है. भाजपा इस मुद्दे के सहारे राज्य की सत्ता में वापसी का दम भर रही है. इस बीच पहले चरण का मतदान खत्म हो गया लेकिन एक नया बखेड़ा शुरू हो गया है. दूसरे चरण के प्रचार के दौरान कांग्रेस के प्रभारी ने घुसपैठियों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा खुले मंच से कर दिया है. अब इस घोषणा के साथ ही भाजपा ने सवाल खड़ा कर दिया है. जिस घुसपैठ पर अब तक इंडी गठबंधन भाजपा पर पलटवार कर रही थी अब उसे ही गैस सिलेंडर देने का वादा कर खुद ही फस गई.
हिन्दू मुसलमान और घुसपैठी सभी को देंगे सिलेंडर
दरअसल कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर झारखंड में चुनाव प्रचार कर रहे थे. कांग्रेस उम्मीदवार कुमार जयमंगल सिंह के पक्ष में प्रचार के दौरान मंच से मीर ने कांग्रेस की गारंटी के बारे में बताया. जिसमें वादा किया कि सभी को गैस 450 रुपये में दिया जाएगा.इसमें उन्होंने कहा कि मुसलमान,हिन्दू,घुसपैठ सभी को सिलेंडर देंगे. किसी को छोड़ेंगे नहीं. यह बयान ही कांग्रेस के लिए एक आफत बन गई है.भाजपा ने इसे मुद्दा बना लिया और कांग्रेस के साथ पूरे इंडी गठबंधन पर सवाल खड़ा किया है.
कांग्रेस इतना गिरेगी सोचा नहीं था:भाजपा
प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कहा यह देश विरोधी बयान है और सिर्फ अल्पसंख्यक वोटो के तुष्टीकरण और ध्रुवीकरण के लिए दिया गया बयान है. प्रतुल ने चुनाव आयोग से मांग की है कि सरकारी योजनाओं का लाभ देश के बाहर को लोगों को देने की घोषणा करने पर कांग्रेस के नेताओं पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए. प्रतुल ने कहा सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के कारण कांग्रेस इतना गिर जाएगी किसी ने सोचा नहीं था. अब हार सामने दिख रही है और जनता जवाब देने को तैयार है. यह झारखंड है यहाँ के लोग ऐसे ठगबंधन को सबक सिखाएंगे.
4+